Yearly Hindi Horoscope

Mesha
मेष

Brusha
वृष

Mithuna
मिथुन

Karkata
कर्क

Singha
सिंह

Kanya
कन्या

Tula
तुला

Bichha
वृश्चिक

Dhanu
धनु

Makara
मकर

Kumbha
कुंभ

Mina
मीन

Yearly Hindi Horoscope Mesha 2016

मेष राशि

Mesha

ग्रह स्थिति: वर्ष प्रारंभ में सूर्य नबम भाब, मे चन्द्र व राहू षष्ठ भाब मे, मंगल सप्तम भाव में, बुध दशम भाब मे, गुरु पंचम भाब मे, शुक्र शनि अष्टम भाब मे, केतू द्वादश स्थान में स्थित हैं । मेष राशि बालों के लिए यह बर्ष नई सौगातें लेकर आ रहा हे | बर्ष २०१६ आपके लिए जबरदस्त उन्नतिप्रद साबित होगा| राहू का छठे भाब मेँ परिभ्रमण रोग व शत्रु का नाश करेगा | बूध की राशि मेँ राहू का परिभ्रमण आपके बौद्धिक कौशल व योग्यता को और अधिक निखारेगा | छठे भाब का राहू इस समय धन लाभ कराएगा | इस समय आपके मानसिक,शारीरिक एवं सामाजिक धरातल मेँ महत्वपूर्ण परीबर्तन होंगे तथा कार्यक्षेत्र मेँ आपको बिशिष्ट उन्नति प्राप्त होगी |

इस बर्ष के प्रारम्भ में गुरु की पंचम भाब मेँ स्थिति के कारण धर्म के प्रति मन मेँ श्रद्धा उत्पन्न होगी |धार्मिक कार्य कलाप मेँ आप बढ़-चढ़कर हिसा लेंगे | आर्थिक स्थिति पहेले से ज्यादा सुदृढ़ रहेगी | परिवार या किसी मित्र से बिछोह की स्थिति जरूर बन रही हे |

आपको इस समय नए व अपरिचित लोगों से व्यवहार करने से पूर्व अच्छी तरह से सोच-बिचार कर लेना चाहिए |आप कोई नया प्रोजेक्ट आरम्भ कर सकते है जिसमें शुरुआत के दिनों मेँ आपको कुछ परेशानी व दिक्कत का सामना करना पड़ेगा | आप संघर्षशील व्यक्तित्व के धनी है, परिश्रम व मेहनत से घबराने बालों में आप नेहीं अत: मेहनत व परिश्रम के पशचात भाग्यन्नति इस बर्ष में बन रही है |

आपको बड़े बुजुर्गो का आशीर्बाद इस बर्ष प्राप्त होगा। परंतु यदा-कदा उनके स्वास्थ्य में गिराबट के चलते आप मानसिक रूप से परेशान रह सकते हें। एक बिशेष बात और रहेगी की मई से दिसम्बर के मध्य आपको कोई ऐसा रहस्य व राज उजागर हो सकता है। जितना अधिक मेहेनत व परिश्रम आप करेंगे, उतना ही लाभ मिलेगा | घर में कोई मांगलिक प्रसंग का जनवरी से अगस्त के मध्य पूर्बार्द्ध में हो सकता है | मेष राशि बालों को ओर अधिक शुभ परिणाम व फल प्राप्त करने के लिए मा मंगला की आराधना उपासना करनी चाहिए । बगलामुखी यंत्रकबच गले में धारण करना चाहिए|, मंगल बार के दिन व्रत रखें। १६ अगस्त तक का समय बर्ष का सर्वोत्तम समय रहेगा |

शारीरिक सुख एबं स्वास्थ्य: ११ अगस्त तक स्वास्थ्य की स्थिति ठीक रहेगी। परंतु ११ अगस्त के बाद स्वास्थ्य में गड़बड़ शुरू होगी। बृहस्पति छठे भाव में राहू पंचम भाबमे आकर स्थान हानी करेगा । सिंह राशि में राहू का यह परिभ्रमण घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर गड़बड़ कर सकता है। बुजुर्गा का स्वास्थ्य चिंता का कारण बनेगा । परंतु आपको निशिच्त रूप से उत्तम स्वास्थ्य सुख ईस वर्ष २०१६ में प्राप्त होगा । योग, व्यायाम व अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित व नियमित रखें, तो मेजर प्रोब्लेम कुछ भी नेहीं आएगी ।

पढ़ाई व कैरियर: बृहस्पति की बर्ष प्रारम्भ में पंचम स्थान मे स्थिति पढ़ाई व बिद्या ध्ययन की क्षमता में उन्नति लाएगी। स्मरण शक्ति का बृद्धि होगा । अगस्त तक का समय बिद्यार्थिंकोलिए अच्छा रहेगा परंतु उसके पश्चात आलश्य व लापरवाही से पढ़ाई मैं इतने अच्छे परिणाम नहीं मिल पायेंगे । लेकिन हाँ यदि कैरियर की बात करें, तो निश्चित रूप से बर्ष शुभद रहेंगा। नई जाँब आफर या ऑपर्चुनिटी इस वर्ष में मिल सकती हैं । हालांकि कर्मक्षेत्र आपकी योग्यता से कुछ कम रहेगी, परंतु फिर भी ईस काम को आपनाने में ही लाभ होगा ।

व्यवसाय व धन: मेष राशि के जातक कठोर परिश्रमी व मेहनती है। जितनी अधिक आप मेहनत अपने काम को लेकर करेंगे, उतना ही उचित परिणाम अएगा , कहीं गुप्त साधनों से धन लाभ प्राप्त होगा । कैरियर को लेकर जून से नवम्बर के मध्य कोई बड़ी जाँब आंफर या ओप्पेर्चुनिटी प्राप्त होगी। गत बर्ष आप ने जो काम आधे-अधूरे छोड़े थे वे काम अगस्त के दोरान पूरे हो जाएंगे । आय में बृद्धि होगी। आर्थिक रूप से आप सुदृढ़ स्थिति में रहेंगे । ईस समय काम-काज के बिस्तार को लेकर आप फरवरी मार्च में जो भी यात्राएं व प्रयास करेंगे , उनके परिणाम अछे आएंगे । बांस व आपके अधिकारी ईस बर्ष आप पर मेहेरबान रहेंगे । मंगल व सूर्य की स्थिति से आपको प्रमोशन या कोई महत्वपूर्ण पोस्टिंग बर्ष के अंत तक मिल सकती है । ईस बर्ष आर्थिक रूप से आप अनेकानेक उपलब्धियों को प्राप्त कर ही लेंगे।

घर, परिवार, संतान व रिस्तेदार: मेष रसि के व्यक्ति अति उत्साही व क्रोधी होने के कारण परिवार व परिस्थितियों से तालमेल न बिठा पाने के कारण कभी कभी पिछड़ जाते है। ईस बर्ष २०१६ में पारिबारीक परिस्थितियाँ बीच के एक दो महीने को छोड़ कर आपके पक्ष्य में रहेगी। काम – काज की ब्यस्तता के बीच आप परिवार पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। पत्नी की नाराजगी झोलनी पड़ सकती है । स्वभाब मे चिड़चिड़ापन व बात-बात पर टेका-टेकी का सीधा प्रभाब पारिबारीक जीबन पर पड़ेगा । राहू २९ जनवरी २०१६ से सिंह में आकार पति या पत्नी के स्वास्थ्य में गिरावट की स्थिति बनाएगा। घर के किसी बुजुर्ग या बृढ़ महिला का स्वास्थ्य चिंताजनक रहेगा , इस कारण बर्ष के मध्य मे अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते है । पिता पुत्र में थोड़ी सी अनबन के संकेत बर्ष पर्यत बन रहे है। परिबारीक लोग परस्पर प्रेम व स्नेह का भाब रखेंगे । परिबार में कोई महत्वपूर्ण व मांगलिक प्रसंग का आयोजन घर पर परिबार में हो सकता है । आप इस मांगलिक प्रसंग की तैयारियां में भी काफी मसगुल रहेंगे ।

प्रेम प्रसंग, मित्र: प्रेम प्रसंग मैं ईस समय कोई ज्यादा सफलता नहीं मिलेगा। मित्र व सहयोगी आपकी मदत के लीये हाथ आगे बढ़ायेंगे । प्रेमी प्रेमिका से संबधियों में किसी तिसरे ब्यक्ति को लेकर खिंछाव की स्थिति रहेगी। ओक्टोबर से डीसेम्बर के मध्य प्रेम प्रसंग उजागर होने का खतरा बढ़ गया है । मित्र या सहयोगी आपकी मुसीबत के समय सहायता करेंगे । मित्रों की सलाह इस समय आपके काम आएगी व भाग्य चमका सकती है । जब भी कदम या मित्र आपकी सहायता के लिए खड़ा है।

वाहन ,खर्च व शुभ कार्य: इस बर्ष कोई नई वाहन आप खरीद की जो इछा आपके मन में थी ,वह इस समय पूरी हो जाएगी । सुभ कार्यों मे खर्च होने की संभाबना प्रबल है। घर की मरम्मत ,रख –रखाव व मैनटेनेंश पर आप इस बर्ष खर्च करेंगे । सुभ व मांगलिक प्रसंग का बिगुल बज जुका है, उस पर भी जमकर खर्चा होगा।

हानी, कर्ज व अनहोनी: व्यापार स्थिति ठीक ठाक् रहेगी ,परंतु बढ़े खर्च के कारण कर्ज लेने की नौबत इस बर्ष आ सकती है। कर्ज से निबृति हेतु आप “ॐ ऋणमुकताय नमः ‘मंत्र का जाप करें, छिन्नमस्ता कवच सदैव गले मे धारण रखें । ऋण से निबरुत के लिए क्नैर के पुष्पों को ऋणमुक्ति की कामना के साथ जल में प्रबाहित करें। अनहोनी से बचने के लिए वाहन को सावधानी पुर्बक चलाएं । धौर्य व शांतिपूर्वक ढंग कुछ निर्णय आप गलत कर बेठेंगे , जिसका खमियाजा आपको भुगतना पड़ सकता है।

यात्राएं: इस बर्ष कारोबार या व्यापार को लेकर आप खूब यात्राएं करेंगे । परिवार के साथ अप्रेल से जून के मध्य छुट्टियों मे कहीं घूमने फिरने या यात्रा का प्रोग्राम बना सकते है।

उपाय: बर्ष के अधिकाधिक सुभ परिणाम व प्रतिफल प्राप्त के लिए बगलामुखी यंत्र का पूजन करें । मंगल बार का ब्रत करना भी आपके लिए सुभ फलदायक रहेगा । भाइयों से प्रेम व मेल जोल बढ़ाएँ । एक बिशेष बात ओर यदि मंगलबार के दिन बन्दोरों को गुड व चने आप खिला सकते है तो भी इस बर्ष आप अनिष्टों से परिशनियों से तनाव से, कर्ज हानी से बचे रहेंगे।

error: Content is protected !!